बच्चों के नामों के बारे में सोच रही हैं ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म राजी से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री की सबसे टैलंटेड और कमाई वाली ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शंस की इस फिल्म में आलिया की ऐक्टिंग की सभी ने प्रशंसा की। आलिया के लव रिलेशनशिप को लेकर अक्सर तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। फिलहाल, उनका शादी करने का तो कोई विचार नहीं है लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह अभी से बच्चों के नामों के बारे में सोचने लगी हैं।
फिल्म राजी से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री की सबसे टैलंटेड और कमाई वाली ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं
जब इस बारे में और पूछा गया तो आलिया ने कहा, बच्चों के नाम अलग-अलग हैं और मैंने इसके बारे में पहले कभी नहीं सोचा। मुझे दो से तीन नाम पसंद आए हैं और वे दिमाग में हैं।आलिया को यह भी लगता है कि वह शायद जल्दी बड़ी हो गईं क्योंकि उनके आसपास के लोग उनसे बड़े थे। ऐक्ट्रेस ने कहा कि उनके परिवार ने उनके साथ कभी बच्चों जैसा ट्रीट नहीं किया। वे एक-दूसरे से मच्योर रिलेशनशिप शेयर करते हैं।
आलिया ने स्वीकार किया कि वह अपने से बड़े लोगों के साथ हैंगआउट करती हैं लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। अनुभव इंसान को उम्र देता है। ऐक्ट्रेस ने कहा कि 20 वर्ष वाली औसत उम्र वाला जीवन उन्होंने नहीं जिया है।