अतिरिक्त सचिव देशमुख का कांकेर दौरा, कोचिंग संस्थान और सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण, दिव्यांग बच्चों से संवाद

रायपुर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव कैरेलिन खोंगवार देशमुख आकांक्षी जिला कांकेर के दौरे पर रहीं। उन्होंने मावा मोदोल कोचिंग संस्थान और सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्राम कोदाभाट स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय पहुंचकर निःशक्त, मूक-बधिर विद्यार्थियों से संवाद किया।
कांकेर में स्थापित सेंट्रल लाइब्रेरी में उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और इस शैक्षिक प्रयास की सराहना की। उन्होंने विजिटर्स रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किए।
मावा मोदोल कोचिंग संस्थान में जाकर उन्होंने अध्ययन कक्ष का दौरा किया और छात्रों से करियर गाइडेंस और परीक्षा रणनीति पर चर्चा की।
ग्राम कोदाभाट के विशेष विद्यालय में पहुंचने पर दिव्यांग बच्चों ने साइन लैंग्वेज में उनका स्वागत किया, स्वागत गीत गाया और स्वनिर्मित पेंटिंग्स भेंट कीं। देशमुख ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास की आगामी योजना की जानकारी ली और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देने पर जोर दिया।