छत्तीसगढ़सरगुजा

अंबिकापुर : 6 लाख का ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

अंबिकापुर : अंबिकापुर पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 6 लाख रूपये का ब्राउन शुगर जब्त किया है। आरोपी ब्राउन शुगर झारखंड से लाकर अंबिकापुर में खपाया करता था। नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजू नामदेव नामक व्यक्ति अपने पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर रखकर ब्राम्हणपारा के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर हुलिया बताए अनुसार मौजूद युवक को घेराबंदी कर धर-दबोचा।

7a67a749 1d86 40b4 bb9e c0326eb17d4b 1

उसकी तलाशी लेने पर उसकेपास से 30.45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड से ब्राउन शुगर लाकर अंबिकापुर में खपाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह, उप निरीक्षक अमित गुप्ता, आरक्षक संजीव चौबे, लाल भुवन सिंह, मुकेश पांडे, सीनू फिरदौसी, साइबर क्राइम सेल प्रभारी मनीष यादव, आरक्षक भोजराज पासवान, जयदीप सिंह, दीनदयाल सिंह, अमृत सिंह, वीरेंद्र पैकरा व महिला आरक्षक स्मिता रागिनी शामिल थीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button