Uncategorized

Amisha patel: स्विमिंग पूल की ‘मस्ती’ मिस कर रही हैं मिस, शेयर किया हॉट वीडियो

मुंबई, लॉकडाउन में हर कोई घर में कैद हैं, इस लॉकडाउन ने अमीषा पटेल (Amisha patel) सहित भी फिल्मस्टार की जिंदगी भी लॉकडाउन में बिलकुल बदल गई है, क्योंकि शूटिंग के बहाने ही सही, फिल्मस्टार अपने कई शौक पूरे कर लेते हैं, चिल कर लेते हैं, ऐसा ही शायद इन दिनों अमीषा पटेल (Amisha patel) के साथ हो रहा है वो गर्मियों में स्विमिंग पूल मेें नहाना शायद काफी मिस कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/B_hHfENg4Kl/

शायद इसी लिये अमीषा पटेल (Amisha patel) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बिकनी में स्विमिंग करती नजर आ रही है. इसके साथ ही अमिषा पटेल ने इसके कैप्शन में लिखा है.

This summer heat making me wanna Jump into a pool 🙈🙈🙈🙈🙈 … hopefully soon .. till then stay cool stay safe 💘

अमीषा पटेल (Amisha patel) इस गर्मी में पूल में कूदने की हसरत रखती हैं, हालांकि उनके उनके साथ-साथ कई और फिल्मस्टार भी इस तरह की हसरत जरूर रखते होंगे, क्योंकि जिस तरह से कोरोना का कहर देश खासकर मुंबई में टूट रहा है उससे लगता है कि आने वाले वक्त में भी देश को इससे राहत नहीं मिलने वाली. लिहाजा दूसरे फिल्म स्टार की तरह अमीषा पटेल (Amisha patel) भी घर में कुकिंग कर अपना टाउन निकाल रही हैं.

इसके साथ ही अमिषा पटेल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं, जहां वे अपने हॉट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होने कॉफी पीते हुए और घऱ के काम करने जैसे कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे.

https://www.instagram.com/p/B_ZqkhaAAZv/

आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने कहो न प्यार है जैसी हिट फिल्म दी है, लेकिन फिलहाल उनके कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. लेकिन फिटनेस के मामले में वे अब भी लाजवाब हैं.

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button