अमित जोगी ने सीएम को दी चुनौती, कहा- बंद कमरे अडानी और माँ रेणु जोगी से क्या चर्चा की खुलासा करें
रायपुर
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि अडानी के मालिकों से 14 जून को शाम 6 से 8 बजे छत्तीसगढ़ सदन के बंद कमरे में डिपॉज़िट 13, गारे पालमा 2, गिधमुरी, पिटूरिया और चोटिया खदानों का डीएमओ माइनिंग ठेके को लेकर क्या सौदा हुआ इसका जवाब दें. इसके अलावा मेरी मां रोणु जोगी से आपने बंद कमरे में क्या चर्चा की है इसका खुलासा करें.
अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डकैत (रमन सिंह) और डाकिया (भूपेश बघेल दोनों ने मुझे झूटे मामलों में फ़साने में कोई कसर नहीं छोड़ी. न्यायपालिका और जनता का आशीर्वाद नहीं होता तो कबका मैं सूली पर लटक गया होता. नरवा गरवा घुरवा अउ बारी के बहाने छत्तीसगढ़ को अदानीगढ़ बनाने की सौदेबाज़ी कर चुके छत्तीसगढ़ सीएमओ मेरे दो प्रश्नों का सीधा जवाब दें.
इन दो सवालों का मांगा जवाब…
पहला– क्या उन्होंने @AdaniOnline के मालिकों से 14 जून 2019 को 6-8pm #CG_सदन के बंद कमरे में डिपॉज़िट 13,गारे पालमा 2,गिधमुरी,पिटूरिया और चोटिया खदानों का #MDO- माइनिंग ठेके-का सौदा किया है या नहीं?इसका उत्तर केवल मैं नहीं पूरा #CG जानना चाहता है।
दूसरा– मेरी माँ डॉक्टर #रेणुजोगी ने बंद कमरे में श्री @bhupeshbaghel से क्या बात की इसका भी ख़ुलासा करके न केवल मेरी निजी जिज्ञासा समाप्त करें बल्कि जो उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से #CGके इतिहास की सबसे वरिष्ट महिला विधायक, चिकित्सक और लेखिका का चरित्र हनन का घिनौना दुष्प्रयास करके मुझसे अपनी भड़ास निकालने की कोशिश करी है,उसके लिए सार्वजनिक तौर पर उनसे और छत्तीसगढ़ की सभी स्वाभिमानी और चरित्रवान महिलाओं- जिनका सम्मान करना वे आज तक नहीं सीख पाए हैं- से माफ़ी माँगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमित जोगी के अडानी के अधिकारियों से मुलाकात के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा था कि रमन सिंह अडानी पर जवाब नहीं दे पाए तो अपने बी टीम को सामने कर दिया. सीएम ने कहा था कि किससे मिल रहे हैं, किससे नहीं मिल रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. मुख्यमंत्री से सब लोग मिलने आते हैं. अमित की माता विधायक रेणु जोगी भाभी भी मिलकर गई हैं. एकांत में बातचीत हुई है. अमित जोगी बताएं उस बातचीत को सार्वजनिक करना है या नहीं. इसके जवाब में अमित जोगी ने उनसे बंद कमरे में हुई बातचीत को सार्वजनिक करने की बात कही है.