बड़ी खबरेंबॉलीवुड
अनिल कपूर और नेटफ्लिक्स ने मांगी माफी, ‘AK vs AK’ का ट्रेलर पर हुआ था विवाद

मुंबई: अनिल कपूर की फिल्म ‘AK vs AK’ का ट्रेलर विवादों में है. इस ट्रेलर में इंडियन एयरफोर्स (IAF) की वर्दी में अनिल कपूर, अनुराग कश्यप को गालियां दे रहे हैं । इस पर IAF ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की और फिल्म से सीन को हटाने की मांग की थी ।
वायुसेना ने पोस्ट में लिखा- इस वीडियो में IAF की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया। जो भाषा प्रयोग की गई है, वह ठीक नहीं है। यह भारत के सशस्त्र बलों के व्यवहार संबंधी मानक के लिहाज से ठीक नहीं।
इन सीन को फिल्म से निश्चित रूप से हटाया जाना चाहिए। वायु सेना के इस कमेंट के बाद नेटफ्लिक्स और अनिल कपूर ने माफी मांगी है ।