छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में बंद होगी आयुष्मान भारत योजना

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना आयुष्मान भारत को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बंद करने का निर्णय लिया है।
  • इसके स्थान पर छत्तीसगढ़ सरकार यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम शुरू करने जा रही है।
  • स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले में कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक बीमा योजना है जिसमें आउटपुट कम और खर्च ज्यादा है।
  • उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी स्वास्थ्य योजना बनाई जा रही है जो आयुष्मान बारत की तुलना में कम खर्च में तैयार होगी और इसमें जांच, इलाज व दवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।
  • उसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्ड की बाध्यता को खत्म करने की भी तैयारी की जा रही है।
  • बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में गरीबों का पांच लाख और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सामान्य वर्ग के मरीजों का 50 हजार रुपये तक का इलाज होता है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के बीजापुर से किया था।
  • दिल्ली, ओडिशा व तेलंगाना राज्यों ने इस योजना को स्वीकार नहीं किया है, जिस कारण इन राज्यों को केंद्र से मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है।
  • छत्तीसगढ़ में भी योजना बंद करने से केंद्र से मिलने वाली 60 फीसद राशि बंद हो जाएगी।
  • सिंहदेव ने कहा कि आयुष्मान के बदले केंद्र सरकार से सीएचसी व पीएचसी को मजबूत करने हेतु अन्य मदों में राशि मांगी जाएगी।
  • सिंहदेव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। इस दायरे में प्रदेश की पांच से आठ फीसद जनसंख्या ही आ पाती है।
  • इस योजना में प्रदेश के 42 लाख परिवारों का 1100 रुपये प्रति परिवार के आधार पर बीमा कराया गया है।
  • इसमें 660 रुपये केंद्र और 440 रुपये राज्य सरकार देती है। सिंहदेव ने बताया कि आयुष्मान भारत के लिए राज्य को करीब 180 करोड़ रुपये देने पड़ते हैं।
  • इतनी राशि में प्रदेश की 80 फीसदी आबादी को निशुल्क दवा और इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की सफलता के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button