विजय पचौरी , जगदलपुर
- जगदलपुर बस्तर जिले के करंजी इलाके के लेम्स मैनेजर के द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है अधिकारियों ने ग्रामीण किसानों का पट्टा लेकर कोचियों से धान खरीदी कर लेंसों में जमा करा दिया जिससे किसान अपने धान बेचने से वंचित रह गए.
- इतना ही नहीं इन अधिकारियों ने किसानों को मिलने वाली धान बोनस भी अपने खातों में जमा करा लिया करंजी और उसके आसपास के लगभग 20 से 25 किसान इस धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं इन किसानों ने पुलिस अधीक्षक को सबूत के साथ लिखित शिकायत भी की है मगर अब तक इन अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
- इस विषय को लेकर संभागीय पत्रकार संघ में किसानों ने प्रेस वार्ता ली और पूरे मामले की पूरी जानकारी दी.