बड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेशमीडिया हलचल

आसाराम के चेले दबंग दुनिया चेयरमेन किशोर वाधवानी पर अप्रकृतिक कृत्य का मामला

भोपाल:  इंदौर के जानेमाने गुटखा कारोबारी और दबंग दुनिया के मालिक किशोर वाधवानी पर उन्हीं की कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अप्राकृतिक कृत्य का आरोप लगाया है, जिसके बाद मीडिया जगत में सनसनी फैल गई है, ये मामला भोपाल के एमपी नगर थाने में दर्ज किया गया है, साथ ही पुलिस किशोर वाधवानी के साथ चार और लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.

DABANG DUNIYA

किशोर वाधवानी सहित 5 को बनाया आरोपी

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया कि, किशोर वाधवानी ने भोपाल में उसे अपनी कंपनी में उच्च अधिकारी बनाया था, इसके कुछ दिन बाद 10 फरवरी को किशोर वाधवानी ने उसे इंदौर बुलाया, जहां एक होटल में उसके रुकने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वहां किशोर वाधवानी उसके कमरे में जबरन घुस आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने जबरन उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाये, जिसके बारे में भोपाल लौटने पर मैने अपने साथी कर्मचारियों को बताया, लेकिन मुझे इसके बाद किशोर वाधवानी और उसके साथियों की तरफ से धमकियां दी जाने लगीं ।

पहले घर भेजा, फिर घर से लेकर आई पुलिस

बताया जा रहा है कि पीड़िता मामले की शिकायत करने रात करीब साढ़े आठ बजे थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी न होने की बात कहकर उसे घर वापस भेज दिया, लेकिन इसी दौरान ये मामला मीडिया तक जा पहुंचा और रात करीब दस बजे पुलिस पीड़िता के घर गई, जहां से उसे थाने लाया गया, इसके बाद रात करीब साढ़े बारह बजे एफआईआर दर्ज की गई, बताया गया कि इस दौरान पीड़िता ने करीब तीन बार अपने बयान भी बदले ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button