भूटान के सोनम येशे ने एक मैच में झटके 8 विकेट, दुनिया रह गई दंग

क्रिकेट के मैदान पर कब कौन सा रिकॉर्ड टूट जाए, कहना मुश्किल है। कभी बल्लेबाज रनों की बरसात कर देता है तो कभी गेंदबाज अकेले दम पर मैच पलट देता है। इस बार कमाल कर दिखाया है भूटान के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनम येशे ने, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया।
22 साल के सोनम येशे ने म्यांमार के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी टीम संभल ही नहीं पाई। गेलेफू में खेले गए इस मैच में येशे ने अपने चार ओवर में महज 7 रन देकर 8 विकेट झटक लिए। भूटान के 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए म्यांमार की पूरी टीम सिर्फ 45 रन पर सिमट गई।
येशे की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि म्यांमार के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। पांच मैचों की इस सीरीज में येशे का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है और शुरुआती चार मुकाबलों में वह अब तक 12 विकेट चटका चुके हैं। यह सीरीज पूरी तरह एकतरफा साबित हो रही है।
इससे पहले पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में अधिकतम 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड ही मौजूद था, लेकिन सोनम येशे ने उस सीमा को तोड़ते हुए नया इतिहास लिख दिया। उनका यह प्रदर्शन क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुका है।




