
रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्ग और केवटी के मध्य 08818/08824 केवटी-दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस स्पेशल गाड़ी की सुविधा 27 सितंबर से प्रतिदिन मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन आगामी आदेश तक चलती रहेगी। इस गाड़ी में कोविड के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। रेलवे ने इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी जारी की है।