बड़ी खबर: भारत ने न्यूजिलैंड को उसी के घर में फिर दी मात
ऑकलैंड: (Fourth Eye News) भारत ने न्यूजीलैंड उसी के घर में एक बार फिर मात दे दी है, दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए. भारत ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत ने पहला मैच भी छह विकेट से जीता था. यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं.
कप्तान के आउट होने के बाद पिछले मैच के अर्धशतकधारी राहुल और श्रेयस अय्यर (44) ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी करके भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.
राहुल ने 50 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के, जबकि अय्यर ने 33 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के लगाए. शिवम दुबे चार गेंदों पर एक छक्के की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दो और ईश सोढी ने एक विकेट हासिल किया.