बिग बॉस 19 फिनाले नजदीक: सलमान खान बोले- “फिनाले के बाद भी अमाल मलिक की क्लास बाकी!”

रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी मोड़ पर है और फिनाले केवल दो हफ्ते दूर है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस बात का ऐलान किया। शो की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर एक बात चर्चा में रही — सलमान खान को अमाल मलिक का फेवरिट बताया गया और उन पर बायस्ड होने के आरोप लगे।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान हर हफ्ते अमाल की क्लास भी लगाते नजर आए। और अब ताज़ा एपिसोड में सलमान खान ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा,
👉 “फिनाले के बाद भी अमाल मलिक की ट्रेनिंग जारी रहेगी!”
शो में बहस — “कौन बनेगा लूज़र?”
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स से एक तीखा सवाल पूछा —
“फिनाले के बाद ट्रॉफी ना मिलने पर कौन सबसे बड़ा लूज़र कहलाएगा?”
ज्यादातर घरवालों ने शहबाज बदेशा का नाम लिया, लेकिन प्रणीत मोरे ने सीधे-सीधे अमाल मलिक का नाम लिया।
प्रणीत ने कहा —
🗣️ “अमाल कई बार बोलते हैं कि वीकेंड में सलमान सर मेरी और शहबाज की क्लास लेंगे। वो इसे ऐसे बताते हैं जैसे ये उनकी शान हो। अगर वो घर में रहकर ऐसा सोचते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि बाहर जाकर वो इसे कभी स्वीकार करेंगे।”
इस बयान के बाद घर का माहौल और भी तगड़ा हो गया है और दर्शकों में भी चर्चा तेज़ है कि फिनाले में आखिर खेल किस करवट बैठेगा।


