छत्तीसगढ़बिलासपुररायगढ़रायपुर

बिलासपुर/रायगढ़ : आजाद हिंद एक्सप्रेस में मिला डायनामाइट

बिलासपुर/रायगढ़ : पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी वारदात होने से बच गई और हजारों यात्रियों की जान बच गई. दरअसल आजाद हिंद एक्सप्रेस में बड़ी संख्या में डाइनामाइट मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बैग से 8 बंडल डाइनामाइट बरामद किया गया. ब्रजराज नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने सभी विस्फोटक को जब्त कर लिया।

डाइनामाइट मिला है

पुलिस भी इतनी बड़ी संख्या में डाइनामाइट मिलने से सन्न रह गई। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर डाइनामाइट को बैग में भरकर किसने आजाद हिंद एक्सप्रेस में रखा। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।
 रायपुर : सार्वजनिक स्थलों में शराबखोरी, 17 गिरफ्तार
रायपुर :सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराबखोरी करने वाले मदिराप्रेमियों के खिलाफ राजधानी पुलिस ने एक बार फिर से अभियान चलाते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर खुलेआम शराबखोरी करने वालों को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली में आरोपी हरीश बोग 31 वर्ष, नेमन धु्रव 25 वर्ष को पकड़ा गया।

शराबखोरी करने वालों को गिरफ्तार किया गया

डीडी नगर थाना में आरोपी टी. राजा राव 45 वर्ष, थाना दवेन्द्र नगर में आरोपी मुकेश कुमार सिंह 25 वर्ष, तेलीबांधा में आरोपी लक्ष्मीकांत जैन 31 वर्ष, थाना पुरानीबस्ती में आरोपी उदय कोटेजा 26 वर्ष, तरूण धु्रव 28 वर्ष, अभिषेक राय 25 वर्ष, थाना आजाद चौक में आरोपी राजू पाटकर 27 वर्ष, थाना सरस्वती नगर में आरोपी अंति शर्मा 25 वर्ष, उरला में आरोपी विजय कुमार वर्मा 20 वर्ष, नीलकंठ धु्रव 24 वर्ष, पंडरी में आरोपी मनीष कदम 37 वर्ष, कृष्णा वर्मा 31 वर्ष, थाना गुढिय़ारी में आरोपी मुकेश साहू 32 वर्ष, सम्मन साहू 38 वर्ष थाना खमतराई में अभिराम 55 वर्ष को गिरफ्तार कर धारा 36-च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
 

 रायपुर : सिंहदेव हर शनिवार को फेसबुक में रहेंगे लाइव
रायपुर : नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव शनिवार से छत्तीसगढ़ की बात बाबा के साथ नामक कार्यक्रम की शुरूआत करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में श्री सिंहदेव फेसबुक पेज पर लाईव रहेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति प्रदेश से जुड़े किसी भी मुद्दे पर उनसे बातचीत कर सकते है।

श्री सिंहदेव फेसबुक पेज पर लाईव रहेंगे

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपने फेसबुक पेज में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि जनता से जुडऩे के लिए एक कदम और बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की बात बाबा के साथ नामक कार्यक्रम से एक नई शुरुआत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में आप प्रदेश से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अपने सवाल हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के जवाब के साथ हर सप्ताह में शानिवार को हाजिर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button