कोण्डागांव, जिले के फरसगांव नगर के मध्य अस्पताल चौक में मंगलवार की रात लगभग 09 बजे बोलेरो ने मोटर साईकल को टक्कर मार दी, टक्कर से बाइक सवार एक युवक खिलेश्वर यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रोहन तारक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार रोहन तारक पिता त्रिलोचन निवासी राजिम एवं खिलेश्वर यादव पिता भुकउ यादव रमतरा निवासी दोनों फरसगांव नगर में निर्माण कार्य में राज मिस्त्री का कार्य खत्म कर बाइक से वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान नेशनल हाइवे 30 पर फरसगांव नगर के अस्पताल चौक के पास सड़क पार करते समय रायपुर से जंगदलपुर की ओर जा रही बोलेरो क्रमांक सीजी 27 के 9645 ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारने से बाइक सवार खिलेश्वर यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रोहन तारक घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद चौक में उपस्थित युवकों ने घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर मामले की विवेचना की जा रही है।