बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ की रिलीज पोस्टपोन, एक्टर की फिल्म सूर्यवंशी बनी वजह

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। यह फिल्म पहले 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह जून, 2021 में रिलीज होगी। मेकर्स ने यह फैसला अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के कारण लिया है।
दरअसल, इसी डेट के आस पास अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म बेल बॉटम को दो महीने बाद रिलीज करने का डिसीजन लिया है।
जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि अब यह फिल्म जून में रिलीज होगी। सोर्स ने बताया कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को दो महीने आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
इसका कारण यह है कि अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी को मार्च से अप्रैल के बीच रिलीज करनी प्लानिंग की जा रही है। ऐसे में कोरोना काल में एक ही महीने में अक्षय की दो फिल्मों का रिलीज होना सही नहीं है।