
रायपुर के Brighton International School में एक मासूम की पिटाई का मामला सामने आया है. जिसके बाद बच्चे के पिता ने विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है । बता दें कि मासूम कक्षा 3 का छात्र है.
घटना दिनांक 14 नवंबर की बताई जा रही है. जब स्कूल से वापस आते वक्त करीब सवा तीन बजे मासूम बस में बैठा था, तभी बस क्रमांक 52 में स्कूल में ट्रांसपोर्ट का काम देखने वाले एसपी सिंह आ गए, और बच्चे का कान पकड कर बुरी तरह से मरोडते हुए उसे बस से उतारा दिया ।
रायपुर के खम्हारडीह स्थित बनियन ट्री में रहने वाले शिकायतकर्ता के मुताबिक इसके साथ ही बच्चे की पिटाई भी की गई । पिटाई से मासूम के कान में चोट आई है.
विधानसभा थाने में पदस्थ एसआई नाग ने फोर्थ आई न्यूज के बताया, कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 323 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है । और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।