![दुर्ग जिले में लापरवाह System ने 2 माह की मासूम बच्ची को मार डाला 1 Careless system killed a 2-month-old innocent girl in Durg district](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2021/04/Careless-system-killed-a-2-month-old-innocent-girl-in-Durg-district.jpg)
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर मचे कोहराम के बीच दुर्ग जिले में सरकारी सिस्टम की लचर व्यवस्था ने 2 माह की बच्ची रूही की जान ले ली। जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती इस बच्ची को बुखार और दस्त की शिकायत थी। अस्पताल की प्रारंभिक जांच में डाक्टरों ने कोरोना जांच कर रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया। इलाज के बाद स्थिति न सुधरने के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। यहां परिजन दर-दर भटकते रहे। इस बीच बच्ची ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। परिजन जब बच्ची का अंतिम संस्कार करके वापस घर लौटे तब करीब 4 घंटे बाद मोबाइल पर रिपोर्ट निगेटिव आयी। यहां सिस्टम की एक और खामी कि रिपोर्ट में 2 माह की बच्ची की उम्र 20 वर्ष बताई गई।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर में आधी जली हुई लाशों को खा रहे कुत्ते