छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

1 फरवरी को दो पालियों में होगी CGTET परीक्षा, जिले में 12 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 1 फरवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) का आयोजन जिले में दो पालियों में किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 4674 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:45 बजे तक होगी, जिसमें 7361 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस तरह जिले में कुल 12035 परीक्षार्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेंगे।

परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए कलेक्टर निलेशकुमार महोदव क्षीरसागर ने डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

प्रथम पाली के लिए जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि द्वितीय पाली के लिए 32 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें शासकीय महाविद्यालय, हायर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई और निजी स्कूल शामिल हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा, समय पालन और परीक्षा नियमों के सख्त पालन के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button