उन्नत कृषि तकनीक से खेती में मुनाफा दोगुना, फार्म मशीनरी बैंक से कमाए 6 लाख का शुद्ध लाभ

रायपुर। 42 वर्षीय वीरेन्द्र बघेल, कोण्डागांव जिले के कचनार के किसान, जिन्होंने अपनी 3 एकड़ कृषि भूमि पर परंपरागत खेती से मात्र 2 लाख रुपए वार्षिक आय अर्जित की थी, अब फार्म मशीनरी बैंक की मदद से खेती को नई ऊँचाई पर ले गए हैं।
परंपरागत तकनीकों के कारण उत्पादन लागत अधिक और मुनाफा कम था, लेकिन वीरेन्द्र ने 13 महीनों में कृषि उपकरण किराये पर देने से करीब 10 लाख रुपए की आय कमाई, जिसमें डीजल और मरम्मत खर्च को घटाकर 6 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। इस आय से उन्होंने 2.5 लाख रुपए से अधिक बैंक ऋण भी चुका दिया है।
फार्म मशीनरी बैंक के तहत ट्रेक्टर, कल्टीवेटर, थ्रेसर, रिपर, रोटावेटर, सीड ड्रिल और स्प्रेयर जैसे आधुनिक उपकरण खरीदे गए, जिनकी कुल लागत 25.17 लाख रुपए थी, जिसमें से 10 लाख रुपए राज्य शासन द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान किए गए।
अब वीरेन्द्र न केवल अपनी खेती में उन्नत तकनीक का उपयोग कर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के 365 से अधिक किसानों को भी कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे क्षेत्र के किसानों की खेती की लागत घट रही है और फसल की तैयारी समय पर हो रही है।
वीरेन्द्र की यह पहल छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक मिसाल बन गई है, जिसने उनके परिवार में खुशहाली ला दी है और कृषि कार्यों में नई क्रांति का सूत्रपात किया है।



