कान में बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व करेंगी ऐश्वर्या, सोनम और दीपिका

बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर मई में आयोजित हो रहे कान फिल्म महोत्सव में शिरकत कर रेड कारपेट पर चलेंगी। 71वां कान फिल्म महोत्सव 8 से 19 मई तक आयोजित होगा। बॉलीवुड अभिनेत्रियां वहां सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर रेड कारपेट पर चलेंगी।
71वां कान फिल्म महोत्सव 8 से 19 मई तक आयोजित होगा
दीपिका कान में रेड कारपेट पर 10-11 मई को दूसरी बार चलेंगी। एश्वर्या कान में 17 वर्ष पूरे कर चुकी हैं और महोत्सव में 12-13 मई को शामिल होंगी।सोनम कान में आठ साल पूरे कर चुकी हैं और महोत्सव में 14-15 मई को शामिल होंगी। इनके अलावा जूलिएन मूर, हेलेन, मिरेन और डौजेन क्रोज भी लॉरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर रेड कारपेट पर चलेंगी।
सोनम कान में आठ साल पूरे कर चुकी हैं
लॉरियल, कान के आधिकारिक मेक अप पार्टनर के तौर पर 21वीं वर्षगांठ मना रहा है।लॉरियल पेरिस के महाप्रबंधक रागजीत गर्ग ने कहा, गर्मियों के लिए भारतीय त्वचा के अनुरूप विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए हम उत्साहित हैं।
2) कलंक को लेकर उत्साहित हैं माधुरी
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने करण जौहर की फिल्म कलंक में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। माधुरी ने एक बयान में बताया, मैं शुक्रवार को कलंक की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं करण जौहर के साथ बकेट लिस्ट के बाद दूसरी बार काम कर रही हूं और अबतक यह सफर प्यारा रहा है। इसका और इंतजार नहीं कर सकती।
शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं
कलंक में माधुरी के अलावा संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर भी हैं। अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित कलंक 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता करण जौहर, साजिद नाडियावाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता तथा सह निर्माता कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज है।
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित कलंक 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी
माधुरी अपनी पहली मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में व्यस्त हैं। वह इंद्र कुमार की टोटल धमाल में अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं। माधुरी 15 अगस्त के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतर रही हैं।