
रायपुर/दुर्ग । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सुबह-सुबह जब शहर नींद में डूबा था, तभी ACB और EOW की टीमों ने एक साथ 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर दी। चार गाड़ियों में सवार टीमें सुबह 4 बजे भिलाई पहुंचीं और अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ दबिश दी।
कौन-कहां निशाने पर आया?
भिलाई के आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर सबसे पहले दस्तक दी गई। वहीं, नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के ठिकानों पर भी जांच चली। खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के दस्तावेज खंगाले गए। इसके साथ ही धमतरी और महासमुंद में भी समानांतर जांच अभियान चलाया गया।
क्या मिला छापे में?
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने प्रेस रिलीज में खुलासा किया कि तलाशी के दौरान 90 लाख रुपये की नकदी, कीमती गहने, डिजिटल डाटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और संपत्ति निवेश से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
दुर्ग-भिलाई में इन कारोबारियों के यहां कार्रवाई
एसके केजरीवाल, नेहरू नगर, भिलाई
अशोक अग्रवाल, आम्रपाली अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई
विनय अग्रवाल, खुर्सीपार
संजय गोयल, डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल, नेहरू नगर
विश्वास गुप्ता, बिल्डर, दुर्ग
बंसी अग्रवाल, नेहरू नगर
आशीष गुप्ता, डायरेक्टर, आशीष इंटरनेशनल होटल सुपेला, नेहरू नगर स्थित घर में कार्रवाई।