Chhttisgarh का सबसे महंगा तलाक लेने वाले थे, Khairagarh Mla Devvrat Singh, चुकाए थे इतने करोड़

चार बार के विधायक और एक बार सांसद रहे, देवव्रत सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे । अपनी मौत से महज एक दिन पहले ही उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र और प्रदेशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी थीं । लेकिन उनकी जिंदगी का दीपक, दीवाली आने से पहले ही बुझ गया । रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले देवव्रत सिंह की शादीशुदा जिंदगी कुछ अच्छी नहीं रही ।
तलाक के लिए चुकाए ११ करोड़
दिसंबर २०१६ में देवव्रत और उनकी पत्नी ने आपसी समझौते के तहत तलाक लिया था । पत्नी से अलग होने के लिए देवव्रत को तकरीबन ११ करोड़ रुपए चुकाने पड़े थे। बताया ये गया कि, उस वक्त ये प्रदेश का सबसे महंगा तलाक था । जिसमें किसी को इतनी बड़ी रकम देकर समझौता करना पड़ा हो । इस तलाक में चार करोड़ रुपए की लागत का दिल्ली वाला मकान उन्होंने अपनी पत्नी के नाम कर दिया. त वहीं करीब साढ़े छह करोड़ रुपए बैंक के जरिए उन्होने अपनी पत्नी को दिए थे ।
बेटी पिता और बेटा पत्नी के पास
इसी के साथ फैमिली कोर्ट ने बेटी सताक्षी को पिता देवव्रत और बेटे आर्यव्रत को मां के साथ रहने के आदेश दिए थे । इसके साथ ही बेटे की परवरिश के लिए देवव्रत को हर महीने ५० हजार रुपए देने की बात भी कोर्ट ने कही थी । दिल्ली के साउथ साकेत फैमिली कोर्ट में ये केस चार साल चला था ।
राजनीति में दखलंदाजी के बाद बिगड़े रिश्ते
बताया जाता है कि खुद देवव्रत ने २००७ चुनाव में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी पत्नी पद्मा सिंह के लिए टिकट की मांग की थी । उन्हें टिकट भी मिल गई. लेकिन उनकी पत्नी चुनाव नहीं जीत पाई। इसके बाद से ही दोनों के बीच खटास आने लगी । फिर पार्टी में राजनीतिक दखलंदाजी को लेकर भी दोनों के बीच खीज बढ़ गई। दोनों के बीच लगातार रिश्ते बिगड़ते चले गए । आखिरकार १९ दिसंबर २०१६ को इन दोनों के बीच तलाक हो गया.
यूपी के बाहुबली विधायक राजाभैया की बहन से शादी.
बाद में देवव्रत सिंह ने उत्तरप्रदेश के बाहुबली विधायक, राजाभैया की मौसेरी बहन विभा सिंह से शादी की थी । देवव्रत और विभा सिंह की भी ये दूसरी शादी थी । जब दोनों की शादी हुई तब देवव्रत सिंह को दो और विभा सिंह को एक संतान थी.