
रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की ओर से भारतीय जीवन बीमा निगम और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल रायपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 30 सितंबर तक आयोजित 19वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2021 के जुनियर (UNDER-17) बालक एवं बालिका एकल वर्ग 25 सितंबर को संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जीके जेना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन प्रदीप जनवदे ने की।

विशेष अतिथि वेटरन राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुरेश सादीजा थे। मंच पर सचिव विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर प्रदीप जोशी उपस्थित थे। मंच संचालन सह सचिव विमल नायर ने किया। प्रतियोगिता में जुनियर (UNDER-17) बालक एकल वर्ग में विशाल डेकाटे (रायपुर) उपविजेता- अमन वर्मा (दुर्ग) विजेता रहे। जुनियर (UNDER-17) बालिका एकल वर्ग में सुष्मिता सोम (बिलासपुर),उपविजेता- नंदिता वर्मा (बलौदाबाजार) विजेता रहीं।प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रदीप जोशी, सहायक मुख्य निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे एवं तरुण राठौर थे।
