देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
सोनाली फोगाट का एक सीसीटीवी फुटेज आया सामने, सुधीर की ये हरकत ने कर दिया सबको हैरान

हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट और उनके P A सुधीर का एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है ।
इस सीसीटीवी वीडियो में सुधीर जबरन सोनाली को ड्रग पिलाते हुए नजर आ रहा है । इस नए C C T V फुटेज में सुधीर सोनाली के मुंह में जबरन बोतल अड़ाता दिखाई दे रहा है।
यह फुटेज गोवा के क्लब का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सोनाली डांस करते हुए लड़खड़ा रही हैं।
लेकिन फिर भी सुधीर जबरदस्ती उनके मुंह में ड्रग डालते हुए दिख रहा है ।अब इस नए वीडियो से सोनाली फोगाट के मामले में मर्डर का एंगल और मजबूत होता दिखाई दे रहा है ।