छत्तीसगढ़जशपुर

जशपुर : विस आम निर्वाचन 2018 आज से भरे जाएंगे नामांकन

जशपुर : विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु 6 अक्टूबर 2018 को जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2018 तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे तथा 3 नवम्बर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 5 नवम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे। विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के तहत जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रो में 20 नवम्बर को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने कर्तव्यस्थ कर्मचारियों को निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : पहले चरण के निर्वाचन के लिए 231 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य

प्रत्याशियों द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरते समय आपराधिक मामलों की जानकारी देनी होगी। जारी निर्देश में बताया गया है कि निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग द्वारा यथा-उपबंधित प्रारूप में जानकारी भरेंगे और इस प्रारूप में यथापेक्षित सभी विवरण अवष्य अंकित होने चाहिए। इसमें अभ्यर्थी के विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में विवरण बड़े अक्षरों में लिखने कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : सुब्रत साहू ने निर्वाचन व्यय के बारे में बताया

यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विषेष के टिकट पर निर्वाचन लड रहा है, तो उसके लिए अपेक्षित है कि वह अपने विरूद्ध लंबित आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना दें। संबंधित राजनैतिक दल आपराधिक पूर्वतृत्त वाले अभ्यर्थियों के संबंध में पूर्वाक्त सूचना अपनी वेबसाइट पर डालने के लिए बाध्य होंगे।

सोशल मीडिया संबंधी जानकारी

विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के साथ फार्म-26 में शपथ पत्र में निर्धारित जानकारी देनी होगी। इनमें प्रत्याशी का दूरभाष नम्बर, ई-मेल आईडी तथा सोशल मीडिया एकाउंट होने पर उसकी जानकारी भी दी जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र-12 जशपुर के लिए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-13 कुनकुरी हेतु रिटर्निंग अधिकारी जि़ला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा को बनाया गया है। पत्थलगांव एसडीएम टण्डन को पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र-14 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button