
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की रेडियो भेंट-वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से आज रात साढ़े आठ बजे हुआ। साहू ने इसमें नामांकन दाखिले के कार्यक्रम, प्रक्रिया, उम्मीदवारों की पात्रता-अपात्रता, नामांकन के लिए जरूरी दस्तावेज, शपथ-पत्र और घोषणाओं तथा निर्वाचन व्यय लेखा संधारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आकाशवाणी रायपुर के ‘बातों-बातों में’ कार्यक्रम के तहत समाचार संपादक विकल्प शुक्ला से चर्चा कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर: विवादों में बीजेपी के डौंडीलोहारा प्रत्याशी
प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से इस कार्यक्रम को रिले किया गया। भेंट-वार्ता में साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नामांकन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 26 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 26 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 02 नवम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 05 नवम्बर होगी।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : बसपा और जेसीसीजे दो दल, एक दिल : अमित जोगी
साहू ने नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता-अपात्रता, आवश्यक दस्तावेज, शपथ-पत्र, घोषणाओं और प्रस्तावक की जरूरत के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र के प्रारुप में किए गए संशोधनों और नए प्रारूपों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा संधारित किए जाने वाले निर्वाचन व्यय लेखा के बारे में भी बताया। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के 30 दिनों के भीतर रिटर्निंग आफिसर के पास सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय लेखा जमा करना होगा।
2 ) रायपुर : कुतुबुद्दीन सोलंकी ने छोड़ा जोगी कांग्रेस, किया कांग्रेस प्रवेश
रायपुर : राजनांदगांव के वरिष्ठ नेता कुतुबुद्दीन तथा छजकां के महामंत्री सोलंकी ने छजकां पार्टी छोडक़र कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। सोलंकी ने रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के समक्ष प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस अवसर पर राजनांदगांव के पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, आफ ताब आलम महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हेमा देशमुख किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पदम कोठारी सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता रहे मौजूद थे।