छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु नागरिक दें सकते है मदद व सहयोग

रायपुर. (Fourth Eye News) कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये नागरिक एवं संस्थाएं, जिला प्रशासन को मदद और सहयोग भी दें सकती है।
मदद एवं सहयोग के इच्छुक नागरिक एवं स्वैच्छिक संगठन एवं संस्थाएं आशीष मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी 9685792100, केदार पटेल, रोजगार अधिकारी 9425502970 या चुन्नी लाल शर्मा शिक्षा विभाग 9827958846 को अपना नाम और मदद किए जाने वाले विषय जैसे- आर्थिक सहायता, खाद्य सामाग्री व अन्य प्रकार के सहयोग व सेवा आदि की जानकारी दे सकते हैं।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर या समन्वय के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ गौरव कुमार सिंह को 9669577888 या पुलक भटटाचार्य अपर आयुक्त नगर निगम रायपुर से 07772099888 को जानकारी दी जा सकती है।