दंतेवाड़ा: सागौन वृक्ष कि कटाई तस्करो द्वारा

ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में लम्बे समय से चल रही है लकड़ी की कटाई जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड के ऐड़पाल और चिंगाबारम गांव के बीच मुख्य सड़क पर ही सागौन के पांच पेड़ों की कटाई कर तस्करों के द्वारा बेधड़क आरा चलाई गई लकड़ी के गोले मिले है।
बेधड़क होकर लकड़ी पर आरा चला रहे हैं तस्कर
लकड़ी तस्कर सड़क पर ही बेधड़क होकर लकड़ी पर आरा चला रहे हैं। ऐडपाल के पास जितनी लकड़ी तस्कर के द्वारा काटी गई है, वह अनुमानित 01 ट्रक से अधिक लकड़ी होगी। लकड़ी तस्करों के द्वारा नक्सलग्रस्त इलाके का फायदा उठाकर दिन-दहाड़े बेखौफ कीमती सागौन के पेड़ की कटाई का नजारा हैरान करने वाला है।
इस संबंध में एक ग्रामीण ने नाम प्रकाशित नही करने की शर्त में बताया कि लकड़ी की कटाई लम्बे समय से इस इलाके में चल रही है। इस बात का पता नही चल पाया है, कि इस तरह बेखौफ सागौन की लकड़ी को कौन कटवा रहा है। यह तो वन विभाग की कार्रवाई के बाद ही पता चल सकता है। एसडीओ मनमोहन नायक को जब इस पूरे मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि तत्काल मौके पर वन विभाग की टीम रवाना कर पूरी लकड़ी जब्त की जाएगी।