मध्यप्रदेशइंदौर
स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन इंदौर की शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई

इंदौर : स्वच्छता रैंकिंग में लगातार चार बार नंबर वन रही । इंदौर में शुक्रवार को एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई। कर्मचारी बुजुर्ग भिखारियों को इंदौर-देवास सीमा पर शिप्रा नदी के पास छोड़कर जा रहे थे। कई बुजुर्ग चल-फिर भी नहीं सकते थे। वो गाड़ी में एक के ऊपर एक लदे हुए थे।
नगर निगम के कर्मचारी बूढ़े भिखारियों को एक डंपर में मवेशियों की तरह भरकर शहर के बाहर छोड़ आए। लोगों ने कर्मचारियों की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने बुजुर्गों को वापस डंपर में बैठाया। हालांकि, अभी ये नहीं साफ हुआ है कि इन बुजुर्गों को कहां ले जाया गया है।