
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में चल रही ईडी की कार्रवाई पर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई . इसमें सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की जांच पर बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि डर का माहौल पैदा न करें. कोर्ट के इस टिप्पणी पर कांग्रेस अपनी जीत मान रही है और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ईडी पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है.दरअसल मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार का सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व कर रहे कपिल सिब्बल ने ईडी की जांच ईडी के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है और राज्य में कथित शराब सिंडिकेट घोटाले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फंसाने का आरोप लगाया है. इसके लिए ईडी ने अबकारी विभाग के कम से कम 52 अधिकारियों को ईडी ने सीनियर अफसरों और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बनाया गया है. इस लिए अधिकारियों ने ईडी के खिलाफ लिखित शिकायत की है.कपिल सिब्बल ने अपनी दलील में कहा कि ईडी बुरा बर्ताव कर रही है. वे आबकारी अधिकारियों को धमकी दे रहे है. यह हैरान करने वाली स्थिति है. अब चुनाव आ रहे हैं, इसलिए यह हो रहा है. ईडी ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू ने आरोपों का विरोध किया और कहा कि जांच एजेंसी राज्य में एक घोटाले की जांच कर रही है. इसपर पीठ ने कहा जब आप इस तरीके से बर्ताव करते हैं, तो एक जायज वजह भी संदिग्ध हो जाती है. डर का माहौल पैदा न करें.