
कोरबा : सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कोरबा के कांग्रेस विधायक जयसिंह अग्रवाल के एक फोटो से कांग्रेस पार्टी में हडक़म्प मचा हुआ है। एक ओर इसे फर्जी बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी पर टिकट के लिए दबाव बनाने की विधायक समर्थकों की रणनीति बताने वाले भी कम नहीं हैं।
कोरबा में सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से एक तस्वीर वायरल हो रही है। टी.वी.स्क्रीन पर कांगे्रस विधायक जयसिंह अग्रवाल दिख रहे हैं और नीचे टिकट में लिखा है बी.जे.पी. से जुडे विधायक जयसिंह अग्रवाल। लाइव लिखे स्क्रीन पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल भी है। इस वायरल फोटो की जानकारी विधायक सहित उनके समर्थकों और कांगे्रस नेताओं का भी है। लेकिन उनकी ओर से इसे फर्जी बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया जा रहा है।
उधर शहर में चर्चा है कि कांगे्रस पार्टी इस बार कोरबा क्षेत्र में नया चेहरा पर दांव लगा सकती है। नये चेहरे में विधायक की पत्नी और कोरबा महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल का भी नाम शामिल है। लेकिन विधायक स्वयं तीसरी बार किस्मत आजमाना चाहते हैं। इसी वजह से लोगों का अनुमान है कि विधायक समर्थकों की ओर से इन्हें तीसरी बार मौका देने के लिए कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत यह संदेश वायरल किया गया हो सकता है।
ऐसे लोगों की दसील है, कि यदि यह वायरल संदेश फर्जी है, तो पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत क्यों नहीं की गयी है? शिकायत होने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। बहरहाल सच्चाई जो हो कोरबा क्षेत्र के लोग इस मामले की चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं।