
भिलाई। भिलाई एक बार फिर सुर्खियों में है। एक कॉलेज छात्र पर हुए हमले ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। आरोप सीधा-सीधा सत्ता पक्ष के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन पर लगा है। पीड़ित छात्र का दावा है कि जब वह रोज़ की तरह कॉलेज जा रहा था, तभी वैभव और उसके दोस्तों ने अचानक उसे घेर लिया और बेसबॉल बैट से बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना के बाद घायल छात्र ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि उसे छत्तीसगढ़ पुलिस पर पूरा भरोसा है और उसे उम्मीद है कि उसे न्याय ज़रूर मिलेगा।
इस मामले पर सीएसपी हरीश पाटिल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष होगी और आरोपी चाहे जो भी हो, कोई बख्शा नहीं जाएगा।
जामुल थाना पुलिस ने अब इस केस की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि नाम सीधे बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे का लिया गया है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या पुलिस इस मामले में सच्चाई तक पहुंच पाएगी, और क्या दोषियों पर समय पर कार्रवाई होगी।
फिलहाल, छात्र के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की पड़ताल जारी है।