गोल्ड कोस्ट : रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फीजी की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस एकल स्पर्धा में बाय मिला था और कारण उन्होंने सीधा अंतिम-32 दौर से शुरुआत की।
पहले गेम से ही सिंधु ने अपना दबदबा खेल पर बनाए रखा था। उन्होंने 14-5 से एंड्रा के खिलाफ बढ़त हासिल की। सिंधु ने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-6 से गेम जीत लिया। इसके बाद, दूसरे गेम में एंड्रा लंबे समय तक सिंधु के खिलाफ एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रही। सिंधु ने 11-0 का अंतर बना रखा था। सिंधु के सामने एंड्रा की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही थी और ऐसे में वह अस गेम में केवल तीन अंक ही हासिल कर पाईं और 21-3 से हार गईं।
गोल्ड कोस्ट : राष्ट्रमंडल खेल टेटे: मौमा, मधुरिका प्री-क्वार्टर फाइनल में
गोल्ड कोस्ट : अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। दोनों ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-32 दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की। मौमा ने मॉरिशियस की इलोडी वो वान कू को मात दी तो वहीं मधुरिका ने त्रिनिदाद एंड टोबोगो की रेहान चुंग को मात दी।
मौमा दास ने वो वान काउ को 11-4, 11-1, 11-8, 11-7 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं मधुरिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 12-14, 11-9, 11-2, 11-9, से मात देकर अगरे दौर में प्रवेश किया।
Back to top button