देशबड़ी खबरें
कांग्रेस पार्टी के पुनरुद्धार की मांग, CWC की बैठक में होगी चर्चा
नईदिल्ली, देश में करीब 70 साल तक एक तरफा राज करने वाली कांग्रेस पार्टी इस वक्त हासिये पर नजर आ रही है. जिसकी वजह से आज कांग्रेस पार्टी में लोकसभा चुनाव हारने के बाद से अबतक अध्यक्ष का मुद्दा नहीं सुलझ पाया है. पार्टी में राहुल गांधी इस्तीफा दे चुके हैं और दूसरा कोई भी ऐसा नजर नहीं आ रहा है जो पार्टी को दोबारा से खड़ा कर सके ।
लिहाजा अबतक कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष के मुद्दे को नहीं सुलझा पाई है. यही वजह है कि कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रही चर्चा के बीच सोमवार को होने वाली पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के पुनरुद्धार की मांग की है।