छत्तीसगढ़धमतरीबड़ी खबरें
धमतरी : पेड़ काटकर नक्सलियों ने किया मार्ग बाधित, फेके पर्चे

धमतरी : धमतरी में नक्सलियों ने लंबे समय बाद अपनी धमक दिखायी है। पेड़ कांट कर रास्ता जाम कर दिया, तो वहीं पर्चे फेंक कर पुलिस को खुली चुनौती भी दे दी। यूं तो धमतरी पहले भी माओवाद की गिरफ्त में रहा है, लेकिन काफी समय से धमतरी नक्सलवाद की गूंज से अछूता रह रहा था, ऐसे में कयास लग रहे थे
कि अब धमतरी में नक्सलियों के पांव उखड़ गए हैं, लेकिन देर रात नक्सलियों जिस तरह से पेड़ काटकर गिराए और पर्चे फेंके, उसने पुलिस के कान एक बार फिर खड़े कर दिये हैं। देर रात नक्सलियों ने सिंहवा-बोराई मार्ग पर पेड़ गिरा दिए और रास्ता जाम कर दिया, इस दौरान कई जगह पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके है।
इधर नक्सलियों की गतिविधियों के मद्देनजऱ पुलिस सतर्क हो गयी है। नक्सलियों ने पर्चे में 25 जून यानी आज एक दिवसीय पूर्वी छत्तीसगढ़ को बंद सफल करने की बात कही है।