मध्यप्रदेशग्वालियरबड़ी खबरें
कांग्रेसी सिंधिया राजवंश को ही बता रहे हैं दगाबाज, माधव राव सिंधिया की पुण्यतिथि के आयोजन पर असमंजस
भोपाल , प्रदेश की कमल नाथ सरकार को गिराकर जबसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा है, तब से कांग्रेस उन पर ही नहीं पूरे सिंधिया राजवंश पर हमलावर है।
अपने बयानों में कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक संदर्भों में भी गद्दार बता रही है। इसका उदाहरण कांग्रेस के पिछले आयोजनों में देखते को मिला है। पिछले महीने कांग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, तो उसके अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहली बार पहुंचे थे।
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 18 सितम्बर को अपनेरोड शो का समापन भी लक्ष्मीबाई की समाधि पर श्रद्धांजलि देकर किया था। यही वजह है कि माधवराव की पुण्यतिथि पर आयोजन को लेकर कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व दुविधा में है।