Corona in India: 24 घंटे में 63489 नए केस, 944 लोगों की मौत हुई
नईदिल्ली,Corona in India: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने के साथ ही अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले करीब 15 दिन से देश में हर दिन औसतन 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं . रविवार को भी 63,489 नए मामले सामने आए. यह लगातार नौवां दिन है जब 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
वहीं बात अगर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा देखें तो यह 25 लाख 89 हजार के पार पहुंच गया है. लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 18 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी भी आई है.
Corona in India: 944 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,89,682 हो गए हैं, जिनमें से 6,77,444 लोगों का उपचार चल रहा है और 18,62,258 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं. तो वहीं 944 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 49,980 हो गई है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
Corona in India : पिछले 24 घंटे में करीब साढ़ सात लाख नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 अगस्त तक कुल 2,93,09,703 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शनिवार को एक दिन में 7,46,608 नमूनों की जांच की गई.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े