छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छग के 4 शहरों में कोरोना का कोहराम, टीएस सिंहदेव भी हुए परेशान

रायपुर, रायगढ़, चांपा-जांजगीर और कोरबा में हालात बेकाबू


देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भले ही लोगों का खौफ कोरोना महामारी से कम हो गया है. लेकिन हकीकत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आर रही है. खासकर छत्तीसगढ़ के 4 शहरों में कोरोना से हालात खराब होती जा रही है. कोरोना के दोबारा पीक पर आने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. 23 नवंबर को कोरोना वायरस के 2061 नए मामले सामने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है.
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि रायपुर, रायगढ़, चांपा-जांजगीर और कोरबा जैसे शहरों में कोरोना वायरस के मामले में ज्यादा सामने आ रहे हैं. जो चिंता का विषय बना हुआ है.
रायगढ़ में 148 और राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 248 मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री चिंता जाहिर कर रहे हैं उन्होने कहा कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह तक कोरोना वायरस नियंत्रण में था कोरोना लेकिन उसके बाद से अब तक स्थिति चिंताजनक है. वहीं उप चुनाव के बाद मरवाही पर स्वास्थ्य विभाग की नजर भी बनी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button