देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 15968 नए केस आए सामने, 465 लोगों की मौत

नईदिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए और 465 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है, जिनमें 1,83,022 सक्रिय मामले हैं और 2,58,685 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कोरोना से 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में अब जहां कोरोना संक्रमित 1 लाख 39 हजार तक पहुंच गए हैं तो वहीं दिल्ली में 66 तो तमिलनाडू में अबतक 64 हजार मरीज मिल चुके हैं ।
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी में दिल्ली पुलिस मास्क न लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल रही है। दिल्ली पुलिस मास्क न लगाने पर धारा 188 में पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार 1,000 रुपये का जुर्माना लगा रही है।
4. शादी की बात पर राहुल गांधी कहते हैं उनकी शादी हो चुकी, जानिए किससे हुई है उनकी शादी
नईदिल्ली, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 50 साल के हो चुके हैं और वे अब भी कुंवारे हैं. जिसके बारे में अक्सर बातें होती रहती है, वहीं इसको लेकर उनकी आलोचना होती रहती है कि उन्होंने अबतक शादी नहीं की।
राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के दो साल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें साल 2017 में अध्यक्ष बनाया गया लेकिन साल 2019 में उन्होंने खुद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। वैसे आपको बात दे उन्हें शुरुआत से राजनीति में ज्यादा रुचि नहीं थी, लेकिन परिवार की वजह से उन्हें मैदान में आना पड़ा, एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी शादी हो चुकी है।
दरअसल, राहुल गांधी से सवाल किया गया था कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनकी शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा था, ‘मेरी शादी कांग्रेस पार्टी के साथ हो चुकी है।
हालांकि राहुल गांधी के बारे में कई तरह की बातें पहले भी होती रही हैं, लेकिन इस बात के कोई पुख्ता सबूत आजतक कोई नहीं दे पाया है कि उन्होने शादी की है या नहीं ।