Corona update in india: देश में कोरोना वायपरस चरम र पहुंचा, 68 हजार नए मरीज, 24 घंटे में 981 की मौत
नईदिल्ली, देश में सबसे ज्यादा कहर कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र(Corona virus in Maharashtra) में मचा रखा है । वैक्सीन का इंतजार करते-करते देश में कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंच चुका है, हर पांच दिन में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में करीब दस हजार की बढ़ोतरी हो रही है. और अब हर दिन 65 से 70 हजार नए मरीज मिलने लगे हैं ।
देश में एक बार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 68 हजार पार कर गई, जिसके बाद देश में अब कुल मामले में 29 लाख पहुंच चुके हैं. जबकि इन्हीं 24 घंटों के भीतर 781 लोगों ने दम भी तोड़ दिया और देश में कोरोना वायरस से अबतक कुल 54975 लोगों की मौत हो चुकी है ।
वहीं बीमारी से ठीक होने वालों की तादात में भी पढ़ोतरी हुई है ।पिछले 24 कें भीतर देश में 61878 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 21 लाख 57 हजार हो गई है ।
Corona virus in Maharashtra
महाराष्ट्र में एक बार फिर सबसे ज्यादा 14647 मामले मिले हैं जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 6 लाख 43 हजार तक पहुंच गई है. जबकि महाराष्ट्र में फिलहाल 1 लाख 62 हजार से भी ज्यादा एक्टिव केस हैं ।वहीं 21359 लोगों की मौत महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की पजह से हो गई है ।
वहीं तमिलनाडू में 5986, आंध्राप्रदेश में 9393, कर्नाटक में 7385, उत्तरप्रदेश में 4824 दिल्ली में 1215 नए संक्रमित मरीज मिले हैं ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े