साइकिल से सपनों को रफ्तार: बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम

रायपुर। बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत रायपुर के बैरन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक ने CSR के अंतर्गत “बेटी बचाओ अभियान” आयोजित किया। इस अवसर पर शासकीय विद्यालयों की छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि बालिकाओं का सशक्तिकरण ही मजबूत राज्य और सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है।
उन्होंने छात्राओं को साइकिल सौंपते हुए कहा कि ऐसी सुविधाएँ शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करती हैं। साइकिल से न केवल स्कूल आना-जाना आसान होता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है और पढ़ाई छोड़ने की प्रवृत्ति में कमी आती है।
मंत्री ने बैंक की इस सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब शासकीय प्रयासों के साथ संस्थाएँ CSR के माध्यम से जुड़ती हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव तेजी से दिखाई देता है। राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर लगातार प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में बैंक अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलकता नजर आया।




