देव पहनाएगा वसुधा को पायल

देव पहनाएगा वसुधा को पायल! जी हां दोस्तों, वसुधा के आने वाले धमाकेदार एपिसोड में होने वाला है कुछ ऐसा… जो दिल छू जाएगा। “अविनाश और दिव्या की शादी हो चुकी है और अब शुरू हो चुकी हैं चौहान हाउस की फेमस रस्में। सबसे पहले होती है अंगूठी ढूंढने की रस्म… जहां दूध और गुलाब से भरे थाल में डाली जाएगी अंगूठी।” “लेकिन वहीं, दूसरी तरफ वसुधा की नजरें बार-बार देव पर ही टिक जाती हैं… और देव भी उसे देखता रह जाता है। वो लुक्स, वो साइलेंस, सब कुछ कह रहे होते हैं!” “वसुधा थोड़ी घबराकर किचन की तरफ चली जाती है… जहां एक और थाल रखा होता है दूध से भरा हुआ। तभी देव आता है और पूछता है – ‘इस थाल में क्या है?’ वसुधा स्माइल करते हुए कहती है – ‘आप खुद देख लीजिए।’ और जैसे ही देव हाथ डालता है, मिलती है वो पायल… वही पायल जो उसने वसुधा को गिफ्ट की थी।” “देव धीरे से कहता है – ‘ये तो तुम्हारी पायल है… तुमने अब तक पहनी क्यों नहीं?’
वसुधा जवाब देती है – ‘पायल पहनाई जाती है।’ बस, इतना सुनते ही देव साइलेंट हो जाता है… और उसके दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं।” “वो सोचता है – ‘अब मुझे क्या हो रहा है… वसुधा पास आती है तो दिल क्यों धड़कता है? सांसें क्यों तेज़ हो जाती हैं?’
और फिर ले लेता है एक फैसला – ‘मैं खुद वसुधा को पायल पहनाऊंगा।'” “देव पायल लेकर वसुधा के पास जाता है और पूछता है – ‘वसु, तुमने कहा था ना कि पायल पहनाई जाती है… तो क्या अब मैं तुम्हें पहनाने आया हूं?’ वसुधा मुस्कुरा कर पूछती है – ‘तो क्या आप मुझे पायल पहनाने आए हैं?’ और देव, थोड़ा रुक कर कहता है – ‘हाँ, मैं तुम्हें ये पायल पहनाने आया हूं…’
और फिर पूछता है – ‘क्या तुम ये पायल पहनोगी?’ वसुधा जवाब देती है –
‘जब तक आप अपने हाथों से पहनाओगे नहीं… मैं पहनूंगी कैसे?'” “तो दोस्तों, क्या वाकई देव वसुधा को पायल पहनाएगा? और क्या ये होगा उनके रिश्ते का नया मोड़? आप कितने excited हो आने वाले एपिसोड को लेकर? नीचे कमेंट में बताओ – और बताओ कि देव-वसुधा की जोड़ी आपको कितनी प्यारी लगती है! “