Dhamtari: वृक्षारोपण (tree planting) का अपना विशेष महत्व : चुन्नीलाल साहू
धमतरी, पावन पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर ग्राम गुजरा में वृहत वृक्षारोपण (tree planting) का शुभारंभ करते हुए महासमुंद क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि धरती का श्रृंगार है, तो वह वृक्ष है। जिसे सहेजना और उसकी देखभाल करना अति आवश्यक है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना यह सिर्फ वृक्षारोपण से संभव है।
मानव के जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण (tree planting) का अपना विशेष महत्व है। आजकल नगरों एवं महानगरों में छोटे-बड़े उद्योग धंधों की बाढ़ सी आती जा रही है, उनसे धुआं तरह-तरह के विषैले गैस आदि निकलकर वायुमंडल में फैल कर हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करती जा रही है, जिसे पेड़ पौधे इन विषैली गैसों को वायुमंडल में फैलने से रोक कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकते हैं।
यदि हम चाहते हैं कि हम सब धरती पर प्रदूषण रहित रहे, तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी और स्वस्थ बने रहें तो हमें पेड़ पौधों की रक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए। देश में अंधाधुन कट रहे जंगल पर चिंता व्यक्त करते हुए धमतरी विधायक रंजना साहू ने वृहद वृक्षारोपण (tree planting) अभियान के शुभारंभ पर कहां की धरती पर आभूषण के रूप में वृक्ष श्रृंगार के रूप में सुशोभित होता है, इसे संरक्षित करते हुए सहेज कर रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य द्रुतगति से चलाया जा रहा है जिसमें गांव- गांव पहुंचकर विधायक स्वयं वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करते हुए जन जागरूकता लाने के लिए जुटी हुई है।
वृक्षारोपण (tree planting) कार्य में सहभागिता प्रदान करने के लिए जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, जनपद सदस्य श्रीमती जागेश्वरी राकेश साहू, जिला भाजपा संवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष मुरारी यदु, पूर्व पार्षद सरिता यादव, महामंत्री अमन राव, उपाध्यक्ष गौकरण साहू, राकेश साहू, धरम साहू,शांति बाई ध्रुव सरपंच, अमरदीप साहू, नंदलाल साहू, रेखराम साहू, अश्वाराम साहू, द्विज राम साहू, चुरनु साहू वृक्ष मित्र, महेत्तर साहू, लेखराम साहू, गंगा राम साहू, गुरही साहू, हीरा साहू, नरोत्तम साहू, दुर्गेश कुमार, हेमंत विश्वाकर्मा, खुबलाल साहू, सहित समस्त पंचगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े