धमतरी : विधानसभा निर्वाचन- 2018 जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 23 नामांकन अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा में सात, कुरूद-57 में आठ तथा धमतरी-58 में आठ अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किए गए।
निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा के लिए आज जेठूराम ध्रुव, भामा पिंकी शिवराज शाह, भागीराम मण्डावी, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, मदालसा ध्रुव उर्फ रूखमणी, अकबर मण्डावी और विनोद कुमार नागवंशी ने नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के.आर. ओगरे के समक्ष उपस्थित होकर जमा किया।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-57 कुरूद के लिए अभ्यर्थी चंद्रहास साहू, अजय चंद्राकर, सुरेश कुमार अग्रवाल, संजय चंद्राकर, तेजेन्द्र कुमार, कन्हैया साहू, कृपाराम साहू तथा नीलम चंद्राकर ने आज संबंधित रिटर्निंग अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
इसी प्रकार धमतरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-56 से श्रीमती रंजना साहू, श्रीमती राजेश्वरी साहू, भरतलाल सतनामी, धमेन्द्र लोढ़ा, तिरथराज फुटान, केवलसिंह नेताम, डॉ. नेपाल सिंह साहू तथा शत्रुघन सिंह साहू ने आज अपना-अपना नाम-निर्देशन पत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी सी.डी. वर्मा के समक्ष जमा किया।