
रायपुर : राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। दिग्विजय ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा के पास काली कमाई का बहुत पैसा है, इसलिए विधायको की खरीद फरोख्त करते हैं । पहले जिस तरह मंडियों में जानवर बिकते रहे हैं, वैसे ही फॉर्महाउस और होटलों में विधायक बिकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने ये तीखे बोल दुर्ग में मीडिया से बात करते हुए बोला।
दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन के पश्चात उनके परिवार से मुलाकात करने विधायक अरुण वोरा के पद्मनाभपुर स्थित निवास पहुंचे थे। यहां उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और वोरा परिवार के सदस्यों को ढांढस बांधते हुए उन्होंने मोतीलाल वोरा के कार्यों को याद किया ।
उन्होंने कहा कि हर पिता अपने बच्चों के लिए कोई न कोई विरासत छोड़ कर जाता है। वोरा जी ने अपने राजनीतिक जीवन में मित्र बहुत बनाये हैं । उनका कोई दुश्मन नहीं है और इसी विरासत को वोरा परिवार को आगे बढ़ाना चाहिए । राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा के पास काली कमाई का बहुत पैसा है, इसलिए विधायकों की खरीद फरोख्त करते हैं । पहले जिस तरह से मंडियों में जानवर बिकते रहे हैं वैसे ही फॉर्महाउस और होटलों में विधायक बिकते हैं ।