फिर साथ आए दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

फिल्म निर्माता करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक चौकाने वाली तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में करन जौहर के अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और रणबीर-आलिया एक साथ नजर आ रहे हैं. वैसे तो करन अक्सर ही सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. लेकिन ये तस्वीर काफी खास है,
ये खबर भी पढ़ें – रणबीर कपूर इतने हैंडसम हैं उनको भैया नहीं मान सकती: अदिति
या यूं कहें कि अपने आप में ये तस्वीर ऐतिहासिक तस्वीर होने वाली है. तस्वीर में बेशक बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मौजूद हैं लेकिन एक ख़ास बात ये है कि इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण, एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और ख़ास दोस्त रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही है.
बता दें, आजकल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए तो दूसरी ओर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने नए अफेयर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. दीपिका और आलिया का अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फ्रेम में नजर आना वाकई चौकाने वाला हैं. तस्वीर देखें तो सभी एक्टर्स, एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें – रणवीर सिंह के साथ कुछ ऐसी फिल्में करना चाहते हैं रणबीर कपूर
खबरों की माने तो रणवीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अपनी शादी की तारीख़ सबसे शेयर कर सकते हैं. दोनों के रिश्ते को उनके परिवार वालों से भी मंजूरी मिल चुकी है. दीपिका और रणबीर के चेहरे की खुशी बयान कर रही है कि उन्हें अपने बीते हुए कल से अब कोई प्राब्लम नहीं है.