दिव्यांग गणेश्वरी को मिला आधार कार्ड, प्रशासन की तत्परता से कई दिनों की परेशानी खत्म

कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक के सोड़मा गांव की दिव्यांग बालिका गणेश्वरी मंडावी को आखिरकार वह सुविधा मिल गई, जिसका इंतजार उसके परिवार को लंबे समय से था। आधार कार्ड न होने के कारण कई सरकारी योजनाओं से वंचित चल रही गणेश्वरी की समस्या जिला प्रशासन तक पहुंची, जिसके बाद तुरंत पहल शुरू हुई।
गणेश्वरी के जन्म प्रमाण पत्र के अभाव और मानसिक दिव्यांगता के कारण आधार पंजीयन में मुश्किलें आ रही थीं। प्रशासन ने पहले उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाया, फिर आधार का पंजीयन कराया। कई प्रयासों के बाद आधार कार्ड बन सका।
बुधवार को टीम गांव पहुंची और गणेश्वरी के माता-पिता को आधार कार्ड सौंपा गया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में परिवार की चिंता दूर हुई और अब गणेश्वरी शासन की योजनाओं का लाभ ले सकेगी। परिवार ने इस सहायता के लिए प्रशासन के प्रति कृतज्ञता जताई।
जिला प्रशासन ने जनसमस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता फिर साबित की है।




