Coolie No 1 trailer से Dislike का काउंटर हटाया, लोग बोले ‘गोविंदा हमारा हीरो था है और रहेगा’
Coolie No 1 का trailer हुआ रिलीज
मुंबई, बॉलीवुड फिल्म इंड्रस्टी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. बड़ी फिल्में भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख करने लगी हैं. वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन (Coolie No 1 trailer) क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन कोरोना काल में सुशांत सिंह की मौत के बाद स्टार किड्ज के खिलाफ लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है.
इसका नजारा हम हाल में कई फिल्मों ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद देख चुके हैं जहां फिल्म के ट्रेलर रीलिज होने के बाद लोगों ने लाइक की बजाए डिस्लाइक का रिकॉर्ड बना दिया था. और लोगों के रुद्र रूप को देखते हुए एमेजॉन प्राइम ने इस फिल्म के ट्रेलर के नीचे से डिस्लाइक काउंटर ही गायब कर दिया है.
ये खबर भी पढ़ें – अजय देवगन यहां कर रहे हैं शूटिंग
Coolie No 1 trailer यूट्यूब पर 2 No.
जी हां कुली नंबर वन का ट्रेलर (Coolie No 1 trailer) यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. जब हम यह खबर बना रहे हैं तब तक ये ट्रेलर यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. औऱ 43 लाख से भी ज्यादा लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही फिल्म प्रॉड्यूसर और एमेजॉन को डर है कि आलिया भट्ट की फिल्म सड़क -2 की तरह इस फिल्म के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा न फूट पड़े. जिसकी वजह से इस ट्रेलर के वीडियो के नीचे डिस्लाइक का बटन तो दिया गया है. लेकिन कितने लोगों ने लाइक की और कितने लोगों ने डिस्लाइक किया है ये दर्शक नहीं जान पाएंगे ।
सुशांत के मौत के बाद स्टार किड्स के खिलाफ गुस्सा
आपको बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद लोगों का गुस्सा स्टार किड्स के खिलाफ फूट पड़ा था और लोगों का मानना था कि फिल्म इंड्रस्टी में बाहर से आने वाले कलाकारों को जगह बनाने का मौका नहीं दिया जाता । और लोगों ने सड़क-2 को डिसलाइक करने का रिकॉर्ड ही बना दिया था. कुछ यही हाल कुली नंबर वन का भी दिख रहा है जहां इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने गोविंदा को भी खूब याद किया ।
खैर इस फिल्म का ट्रेलर (Coolie No 1 trailer) आप भी देख सकते हैं और भले ही डिस्कलाइक का काउंटर डर के मारे कुली नंबर वन (Coolie No 1 trailer) से जुड़ी टीम ने हटा दिया हो लेकिन आप अगर इसे डिस्लाइक करना चाहें तो कर जरूर सकते हैं ।