छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर : चिकित्सकों ने सर्जरी कर कैंसर पीड़ित मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की, कैंसर के चौथे स्टेज पर था बुजुर्ग सिम्स के चिकित्सकों ने दिया नया जीवन

सर्जरी के जरिए कैंसर के चौथे स्टेज पर पहुंचे मरीज की जान बचाने में सिम्स बिलासपुर के चिकित्सकों को सफलता मिली। वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मण, जिन्हें तंबाकू सेवन के चलते मुंह का कैंसर था, सिम्स के दंत चिकित्सा विभाग में लाए गए थे। विशेषज्ञ टीम ने जटिल सर्जरी, रक्त जांच, एक्स-रे और सिटी स्कैन के जरिये सात-आठ घंटे में सर्जरी की। इस दौरान गले के सूजे हुए लिम्फ नोड (साइज 7×6 सेमी) और संक्रमित जबड़े के हिस्से को निकालकर, छाती से लिए गए पीएमएमसी फ्लैप से रिकंस्ट्रक्शन किया गया। चिकित्सकों द्वारा साझा प्रयास से, मरीज को नया जीवन मिला।

चिकित्सकीय टीम और उपलब्धि

Doctors successfully saved the life of a cancer patient by performing surgery01

इस उपचार में डॉ. भूपेंद्र कश्यप के निर्देशन में, डॉ. संदीप प्रकाश (विभागाध्यक्ष, ओरल मैक्जिलोफेसियल सर्जन), डॉ. जण्डेल सिंह ठाकुर, डॉ. केतकी किनिकर, डॉ. हेमलता राजमणी, डॉ. प्रकाश खरे, डॉ. सोनल पटेल, डॉक्टर्स और स्टाफ शामिल रहे। निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति और रेडियोडायग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने विशेष सहयोग किया। सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से दंत चिकित्सा विभाग ने उत्कृष्ट कार्य किया। यह सफलता छत्तीसगढ़ के कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए उम्मीद का संदेश बनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button